• January 16, 2025 9:45 PM

    Yug Bharat - Hindi News , Chhattisgarh News

    बढ़ते छतीसगढ़ की आवाज

    आधी रात ढाबा में मारपीट, एक युवक घायल

    ByYug Bharat

    May 20, 2023

    0 सर पर लगी चोट, रायपुर रिफर
    0 पुरानी रंजिश बना विवाद

    राजनांदगांव। लालबाग थाना अंतर्गत आने वाले एक ढाबा में देर रात कुछ युवकों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई । जिसमें एक युवक को सर पर गंभीर चोट आई है, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, सर पर चोट होने के कारण युवक को रायपुर रिफर किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना अंतर्गत आने वाले पंचतारा ढाबा में तुलसीपुर निवासी कुछ युवक पार्टी मनाने गए हुए थे, पुलिस से मिली जानकारी से अनुसार उक्त युवको का नाम अजय पाल, डैनी पाल, चिंटू शर्मा बताया जा रहा है। वही युवक कमलेश चौरसिया भी पार्टी मनाने गया हुआ था। इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर दोनों के बीच विवाद और हाथापाई शुरू हो गई। हाथापाई के बीच कमलेश चौरसिया को सर पर गम्भीर चोट लगी, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लगाया गया। कमलेश चौरसिया को सर पर टांके आये हैं, जिसे रायपुर के लिए रिफर किया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुराने विवाद के चलते मारपीट हुई है, जिस पर जांचकर कार्रवाई की जा रही है। कमलेश चौरसिया को सर पर चोट आई है, जिसे उपचार के लिए रायपुर रिफर किया जा रहा है।

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें