• September 7, 2024 11:03 AM

    Yug Bharat - Hindi News , Chhattisgarh News

    बढ़ते छतीसगढ़ की आवाज

    केंद्रीय मंत्री एक दिवसीय प्रवास पर

    राजनांदगांव. केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष चौहान अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने शहर के सतनाम भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित किए गए अखिल भारतीय जन जाति छात्र कार्यशाला में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान मिनी माता की प्रतिमा में माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की.
    केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष चौहान ने कहा कि अखिल भारतीय जन जाति छात्र कार्यशाला में हिस्सा लेने आया हूं. विद्यार्थी परिषद की अच्छी पहल है. जन जाति क्षेत्र और समाज के बारे में युवा आगे आए और आगे आना चाहिए. समाज की समस्या और विचार कार्य करें. विद्यार्थी परिषद को मै बधाई देता हूं कि उन्होंने इस विषय पर लंबे समय से कार्यशला का आयोजन करती आ रही है. चलो गांव की ओर अभियान चलाकर विद्यार्थियों को जोड़ा जा रहा है.
    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शहर के सतनाम भवन में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में देश भर के एबीवीपी के विद्यार्थी और पदाधिकारी पहुंचे है. इस कार्यशाला में अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाले विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. राकेश पटेल सह जनजाति कार्य प्रमुख ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के लिए काम करती है. हमारे साथ अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र काम करते है. उन्होंने कहा कि देश भर में अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर लोगों को जोड़ने का काम करेंगे.

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें