• September 7, 2024 1:55 AM

    Yug Bharat - Hindi News , Chhattisgarh News

    बढ़ते छतीसगढ़ की आवाज

    खंडेलवाल ड्रेसेस में लगी आग, लाखों का नुकसान

    दो दुकान जलकर खाक, कपड़ा और स्टूडियों की दुकान आई चपेट में
    डेढ़ घंटे बाद पहुंची फायरब्रिगेड, आगजनी का कारण अज्ञात

    अंबागढ़ चौकी. राजनांदगांव मुख्यालय से 50 किमी दूर नए जिले मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत चौकी क्षेत्र के राजबाड़ा इलाके में उस समय हड़कम्प मच गया जब देखते ही देखते दो दुकाने आग की चपेट में आ गई और पूरी तरह जलकर खाक हो गई. आगजनी की इस घटना को लगभग दो घंटे हो चुके है. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है.

    मिली जानकारी के अनुसार अंबागढ़ चौकी के राजबाड़ा स्थित दो दुकानों में आज रात लगभग 8 से 9 बजे के बीच आग लग गई. देखते ही देखते आग की चपेट में दो दुकाने आ गई. जिसमे से एक दुकान का नाम खंडेलवाल ड्रेसेस बताया जा रहा है. वहीं दूसरी स्टूडियों की दुकान थी. जो भी चपेट मे आ गई है. मिली जानकारी के अनुसार आसपास के लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. आगजनी की घटना की जानकारी मिलते ही, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, पर संसाधनों की कमी के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. बताया जा रहा है कि फायरब्रिगेड भी लगभग डेढ़ घंटे बाद पहुंचा. इससे पहले ही आज की चपेट में दो दुकान आ चुकी थी. जिसमें लाखों का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग की कारण लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग इतनी भयावह थी कि आगजनी को देख आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई. घटना के पास स्थित एक स्कूल भी बताया जा रहा है. जिसे आगजनी से बचाने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.

    देखिए वीडियो..

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें