• April 25, 2025 1:59 PM

    Yug Bharat - Hindi News , Chhattisgarh News

    बढ़ते छतीसगढ़ की आवाज

    जिला संगठन ने 5 निर्वाचित पार्षदों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

    ByYug Bharat

    Mar 25, 2025

    0 कांग्रेस विधायक भोलाराम साहू को भी जारी हो सकती है नोटिस

    0 विधायक पर भी अनुशासनहीनता व पार्टी प्रत्याशी को हराने के लिए काम करने की शिकायते

    0 भाजपा में भी बवाल पर अब तक जारी नही हुई एक भी नोटिस

    अंबागढ़ चौकी:- नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हो चुका है। लेकिन चुनाव के दौरान पार्टी द्वारा घोषित व समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव में भीतरघात करने वाले एवं पार्टी को हराने में जुटे दोनो पार्टी के विभीषणों की कुंडलिया निकलने लगी है। शिकवा शिकायत का दौर शूरू होते ही पार्टी ने उन भीतरघातियो को नोटिस जारी करना भी शुरू कर दिया है । जिन्होने अनुशासनहीनता करते हुए पार्टी को के हार के मुंह में धकेल दिया। उन्हे अब संगठन ने कारण बताओ नोटिस देना प्रांरभ कर दिया है। इसकी शुरूआत आश्चर्यजनक ढंग से कांग्रेस पार्टी के अंदर से हुई है। कांग्रेस के जिला संगठन ने नगर पंचायत के 5 नवनिर्वाचित पार्षदों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे पांच दिवस के अंदर जवाब मांगते हुए यह चेतावनी दी है कि यदि जवाब संतुष्टिजनक नही पाई गई तो उनके खिलाफ शीर्ष संगठन को कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी।
    नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ चौकी के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने 25 मार्च को नगर पंचायत अंबागढ चौकी के उपाध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी की अनदेखी कर संगठन द्वारा प्रत्याशी चयन के लिए आयोजित बैठक से दूरी बनाने तथा अपने मन से चुनाव में प्रत्याशी चयन कर चुनाव में भाग लेने तथा पार्टी को हार दिलाने वाले कांग्रेस के नवनिर्वाचित पांच पार्षद को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला कांग्रेस संगठन के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा की नवनिर्वाचित पार्षदों द्वारा नगर पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव में किया गया कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। पार्षदों के इस कृत्य से संगठन की जो क्षवि धूमिल हुई है, वह अक्ष्मय है।

    इनको मिला कारण बताओ नोटिस
    जिला कांग्रेस कमेटी ने एक माह पूर्व नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की टिकिट लेकर चुनाव जीतकर आए वार्ड क्रमांक 1 पार्षद श्रीमती खेदीबाई अमिला, वार्ड 3 के पार्षद रितेश मेश्राम, वार्ड 7 की पार्षद श्रीमती गोपीचंदा देवागन, वार्ड 9 मुकेश सिन्हा, वार्ड 10 के पार्षद झरनेश कुंभकार को कारण बताओ नेटिस जारी करते हुए पांच दिवस के अंदर लिखित में जवाब प्रस्तुत करने को निर्देषित किया है। समय सीमा में जवाब प्रस्तुत नही करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए अनुशंसा किए जाने की भी चेतावनी दी गई है।
    कांग्रेस पार्षदों ने उपाध्यक्ष चुनाव में स्वयं उतार दिया केंडीडेट
    नगर पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव के लिए प्राधिकृत अधिकारी ने 19 मार्च की तिथि निर्धारित की थी। तिथि आने के बाद कांग्रेस के जिला संगठन ने प्रत्याशी चयन के लिए नगर के साहू धर्मशाला में पार्टी के निर्वाचित पार्षदों की बैठक बुलाई थी। बैठक में प्रत्याशी चयन व पार्षदों से चर्चा व चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के वरिष्ठ महामंत्री शाहिद भाई, डॉ थानेश्वर पाटिला, प्रदेश सचिव मेहुल मारू को अधिकृत किया था। बैठक में जिला संगठन प्रभारी डॉ. आफताब आलम व जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार ध्रुवे सहित नगर के वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित थे। लेकिन कांग्रेस पार्षद इस बैठक से दूरी बना ली और स्वय प्रत्याशी चयन कर चुनाव में उतर गए। इधर जैसे ही कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियो को इस बात की जानकारी लगी की पार्टी के पार्षदों ने बैठक की अनदेखी कर स्वंय प्रत्याशी उतार लिया है वे बैठक को स्थगित कर नगर से वापस लौट गए। इस घटनाक्रम व पार्षदों की अनुशासनहीनता से खफा कांग्रेस पार्टी के इन वरिष्ठ नेताओ ने अंबागढ चौकी में पार्टी पार्षदों के इस कृत्य की पुरी रिपोर्ट बनकार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौप दी।

    विधायक भोलाराम को भी जारी हो सकती है नोटिस
    त्रिस्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार का दंश खुज्जी विधायक भोलराम साहू को भी झेलना पड सकता है। विधायक भोलारााम साहू पर नवीन जिला के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 के लिए पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याषी श्रीमती शेशवरी ध्रुवे को हराने तथा निर्दलीय प्रत्याशी को जिताने के लिए खुले आम सभाए व जनसंपर्क करने की गंभीर शिकायते मिली है। अंबागढ चौकी ब्लाक में विधायक भोलाराम द्वारा पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ किए गए प्रचार प्रसार व सभाओ का नगर व क्षेत्र आडियो व विडियो भी बाटी गई है। इसके अलावा विधायक भोलाराम साहू पर नगरीय निकाय चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए हुए निर्वाचन में पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए पार्षदों को रोकने तथा अपने मन से ही चुनाव में प्रत्याशी उतार देने तथा नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से दो दिन पूर्व कांग्रेस के वोटो को भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी के पक्ष में ट्रांसफर करने को लेकर गंभीर शिकायते मिली है। इसे पार्टी गंभीरता से ले रही है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने शिकायतो की पुष्टि करते हुए कहा कि शीश संगठन की ओर से विधायक भोलाराम साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। नही तो जिला संगठन विधायक श्री साहू को कारण बताओ नोटिस जारी करेगी।

    भाजपा में भी बवाल एवं तूफान से पहले की शांति
    कांग्रेस की तरह भाजपा में भी भीतरघातियो को लेकर सर फुटौव्वल की स्थिती है। भाजपा मे तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अध्यक्ष का केडीडेट बनाने के लिए सौदेबाजी व लेन देन की गंभीर शिकायते है और तो और चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेताओ पर दिन व रात में अलग अलग प्रत्याशियो के पक्ष में प्रचार करने और पार्टी प्रत्याशी को हराने के लिए कार्य करने की शिकायते भी सामने आई है। चुनाव के बाद भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा की जा रही निरंतर शिकायतो एवं मीडिया में आ रही खबरो के बाद भी भाजपा संगठन की चुप्पी ने भाजपा को समझने वाले लोगो को हैरत में डाल दिया है। आश्चर्य है कि भाजपा जैसी संगठन जंहा सिद्धांत व अनुशासन के साथ नैतिकता की दुहाई दी जाती है लेकिन यंहा पर अनुशासन पूरा तार – तार हो गया है। अब तो दबी जुंबा में यह चर्चा भी होने लगी है की पार्टी के भीतर घातियो के साथ संगठन के शीर्ष पदाधिकारियो से समझौता हो गया है। बहरहाल भाजपा में भीतरघातियो को लेकर बचाल मचा हुआ है। और शिकवा शिकायतो का दौर जारी है। यदि निर्णय नही हुआ तो बात प्रदेश आलाकमान तक पहुचने में भी देर नही लगेगी।

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें