थाना कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही
महिला को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
राजनांदगांव । प्रार्थिया राधिका सोनी पति यमलेश सोनी उम्र 32 साल साकिन नंदई कुआ चौक बसंतपुर थाना ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी रमेश ज्वेलर्स के नाम पर हलवाई लाईन राजनांदगाव में ज्वेलरी दुकान है। करीब 11ः00 बजे एक अज्ञात महिला दुकान में आकर फुल्ली दिखाने बोली तब वह सोने की फुल्ली दिखाई उसे पसंद नही आई, उसके बाद बच्चो के लिए चाॅदी का कड़ा दिखाने की बात की, तो चाॅदी का कड़ा दिखाई उसे भी पसंद नही की । ब्रेसलेट दिखाने के लिए कही तो ब्रेसलेट दुकान में नही था तब अपने पति को फोन करके दुकान बुलाई और उक्त अज्ञात महिला को ब्रेसलेट दिखाने के लिए बोली, तब पति दूसरे की दुकान से चाॅदी का ब्रेसलेट लाकर दिखाते हुए समान को समेट रहे थे, इसी बीच फुल्ली का पत्ता कम दिखाई दिया कैसे कम दिख रहा है। कहने पर वह अज्ञात महिला अपनी स्कुटी क्रमांक सीजी 07 सीजे 3020 में दुकान से तुरंत भाग गयी। जेवरो को चेक करने पर सोने का कान की फुल्ली 5 पत्ता 40 नग वजनी करीब 5 ग्राम कीमती करीबन 28,000 रूपये एवं बच्चो का चाॅदी का कडा 03 नग वजनी करीब 30 ग्राम कीमती करीबन 3,000 रूपये जुमला कीमती 31,000 रूपये नही था। उक्त महिला द्वारा सोने चाॅदी के जेवरातो को चोरी कर ले जाना बतायी कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी महिला के खिलाफ अपराध क्रमांक 477/23 धारा 379 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया।
अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतू तत्काल टीम गठित कर , टीम रवाना किया गया गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा फुटेज चेक करने पर आरोपिया को दुर्ग भिलाई की ओर जाते दिखाई देने पर गठित टीम आरोपिया के पिछा करते हुए खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग में घेराबंदी कर आरोपिया अकुला मीना पति ए कमल कुंवर उम्र 32 साल साकिन चन्द्रशेखर आजाद नगर खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग (छ0ग0) को पकडे एवं उसके कब्जे से सोने चाॅदी के जेवरात कीमती 31,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त स्कुटी क्रमांक सीजी 07 सीजे 3020 कीमती 40,000 रूपये को जप्त कर अपराध सबूत पाये जाने से आरोपिया को गिरफ्तार कर ज्यूडिशयल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी0 एमन साहू, उप निरी0 अजीत सिंह राजपूत, प्र0आर0 जी सीरिल, आर0 प्रख्यात जैन, अविनाश झा, रामखिलावन सिन्हा महिला आरक्षक रेनू ठाकुर एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।