• September 7, 2024 11:26 PM

    Yug Bharat - Hindi News , Chhattisgarh News

    बढ़ते छतीसगढ़ की आवाज

    डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी ऊपर मंदिर के पास बड़ा हादसा

    ByYug Bharat

    Mar 5, 2023

    युवक ने ऊपर मंदिर के पास पहाड़ी से कूदकर की आत्महत्या
    अपने दोस्तों के साथ आया था दर्शन करने
    युवक हरि नगर दुर्ग का निवासी बताया जा रहा है

    डोंगरगढ़। अपने 2 दोस्तों के साथ युवक कल मां बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ दर्शन करने आया था. आज सुबह दर्शन करने के बाद युवक ऊपर मंदिर की पहाड़ियों से कूदकर अपनी जान दे दी. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गए ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है।

    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग के हरिनगर निवासी युवक संतोष राय अपने दो दोस्तों के साथ डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी मंदिर दर्शन करने आया था। आज सुबह ऊपर मंदिर की पहाड़ी से युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या क्यों की है इस पर पुलिस जांच कर रही है । जांच उपरांत ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

    संतोष के साथ दो अन्य दोस्त भी थे

    विश्व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संतोष राय पूर्व में एक युवती से प्यार करता था। जिसकी शादी बालोद जिले में कुछ माह पहले हुई थी। आज संतोष राय और उसके एक अन्य साथी के साथ उक्त युवती भी मां बमलेश्वरी मंदिर दर्शन करने आई हुई थी , लेकिन इन दोस्तों के बीच ऐसा क्या हुआ कि संतोष राय ने खुदकुशी करने का प्लान बनाया और बमलेश्वरी की पहाड़ी से कूदकर अपनी जान दे दी। युवक संतोष पेशे से आयुर्वेदिक चिकित्सा का काम करता था।

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें