• December 3, 2024 6:46 AM

    Yug Bharat - Hindi News , Chhattisgarh News

    बढ़ते छतीसगढ़ की आवाज

    8 घंटे तक शराब नीति में CBI ने की थी पूछताछ

    IAS अफसर ने लिया था मनीष का नाम

     हम CBI, ED या जेल किसी से नहीं डरते

    दिल्ली. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है । CBI ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है । सूत्आरों से मिली जानकारी के अनुसार अबकारी विभाग के IAS अफसर ने CBI की पूछताछ में मनीष सिसोदिया का नाम लिया था। उक्त अफसर ने बताया था किश्री सिसोदिया ने शराब नीति ऐसी बनवाई थी, कि जिससे सरकार को मुनाफा ना हो और व्यापारियों को इससे बड़ा फायदा हो। इसी बयान के मद्देनजर श्री सिसोदिया से पूछताछ की गई और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है .

    सूत्रों की माने तो अफसरो ने श्री सिसोदिया पर सबूत मिटाने का भी आरोप लगाया गया है । CBI ने सिसोदिया और अफसर को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की] तब उन्होंने कई सवालों के जवाब नहीं दे पाए । यही वजह रही कि सिसोदिया की गिरफ्तारी की। जानकारी के अनुसार श्री सिसोदिया को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले उनका मेडिकल टेस्ट कराया जायेगा । गिरफ्तारी के बाद CBI मुख्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें