• September 6, 2024 6:28 PM

    Yug Bharat - Hindi News , Chhattisgarh News

    बढ़ते छतीसगढ़ की आवाज

    भुसावल से राजनांदगांव लेकर आए थे चार युवक
    शहर की एक निजी होटल में बंधक बनाकर रखा
    मांगी फिरौती की रकम, पुलिस ने किया मामला दर्ज

    राजनांदगांव. महाराष्ट्र के 3 युवकों को राजनांदगांव की एक निजी होटल में बंधक बनाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के युवकों द्वारा आनलाईन गेमिंग का काम किया जा रहा था. जिसके एवज में रायपुर के चार युवकों द्वारा पैसे की मांग की गई थी. नहीं देने पर नकली पुलिस बनकर उक्त युवकों का अपहरण किया गया है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है और चारों युवकों को भुसावल ले जाया गया है.
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर एवं उप्र के चार युवक दिलीप मिश्रा पिता शेषनाथ मिश्रा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम चगोराभाठा, आनंद मिश्रा पिता तीर्थ राम मिश्रा उम्र 24 साल साकिन सोराई थाना आसपुर देवसर, जिला प्रतापगढ़ उ.प्र., अश्वनी माखिजा पिता स्व. हरीश माखिजा उम्र 28 वर्ष गली नंबर 6, तेलीबांधा, रायपुर, संजय मिश्रा पिता आर. मिश्रा उम्र 32 साल, रसूला, थाना पट्टी, जिला प्रतापगढ़ द्वारा भुसावल निवासी किशोर शुबवानी पिता अनिल शुबवानी उम्र 23 वर्ष सा. भुसावल, थाना बाजार पेट, जलगांव महाराष्ट्र, रोहित दड़ा पिता कैलाश उम्र 24 वर्ष थाना बाजारपेट, जलगांव महाराष्ट्र, अजय ठाकरे पिता भागवत ठाकरे उम्र 48 वर्ष साकिन रामेश्वरेकालोनी, थाना जलगांव महाराष्ट्र को भुसावल से लेकर राजनांदगांव लगाया गया और उनके परिजनों को फोन कर 25 लाख की मांग की गई. पैसे नहीं देने पर धमकी भी दी गई. जिसकी सूचना सागर कमल लुल्ला द्वारा संबंधित थाना में की गई. उक्त शिकायत पर पुलिस ने धारा 364 ए, 384, 385, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया.

    आनलाईन गेमिंग का मामला

    सूत्र बता रहे है कि भुसावल के युवकों द्वारा आनलाईन गेमिंग खेली जा रही थी. जिसे लेकर रायपुर के युवक को लेनदारी का पैसा लेना था. पैसे नहीं देने के चलते उक्त युवकों की अपहरण की योजना बनाई गई और उन्हें 2 जून को भुसावल से राजनांदगांव लाया गया तथा एक निजी होटल में रखा गया और लगातार परिजनों से पैसों की मांग की जाती रही.

    भुसावल पुलिस ने मारा होटल में छापा

    मिली जानकारी के अनुसार भुसावल पुलिस द्वारा एक टीम बनाकर मोबाइल नंबर ट्रेस करते हुए राजनांदगांव पहुंची और आरोपियों का पता लगाया. जैसे ही लोकेशन ट्रेस हुआ तो भुसावल पुलिस ने शहर की एक निजी होटल में दबिश दी और स्थानीय पुलिस की मदद से छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपियों एवं अपहृत युवकों को अपने साथ भुसावल ले गई.

    आरोपी के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी चल रही

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ताओं में एक युवक जिसका नाम दिलीप मिश्रा पिता शेषनाथ मिश्रा है, जो गुंडा बदमाश बताया जा रहा है. उक्त युवक के खिलाफ रायपुर पुलिस द्वारा बदर की कार्रवाई के लिए लिखा गया है. लेकिन अभी जिला बदर की कार्रवाई नहीं हो पाई है.

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें