• September 7, 2024 3:05 AM

    Yug Bharat - Hindi News , Chhattisgarh News

    बढ़ते छतीसगढ़ की आवाज

    नगर निगम राजस्व विभाग में अगजनी, दस्तावेज जलकर खाक

    आयुक्त द्वारा दस्तावेंजो का पंचनामा तैयार करने के निर्देश

    राजनांदगांव। नगर निगम राजनांदगांव के राजस्व कार्यालय में आज दिनांक 8 मार्च 2023 दिन बुधवार को संध्या आग लगने की घटना की सूचना चौकीदार के द्वारा दी गयी, सूचना मिलते ही निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उपायुक्त सुनील अग्रहरि एवं निगम के अधिकारी व राजस्व का अमला तत्काल निगम के राजस्व कार्यालय पहुच घटना स्थल का मुआयना किया। फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर तत्काल काबू पाया गया। मुआयना में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम देना पाया गया। जिसमें राजस्व कार्यालय के रिकार्ड जले हुये पाये गये।

    घटना पर आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने उपायुक्त श्री अग्रहरि को आगजनी में क्षति हुये दस्तावेंजो की जॉच कर सूची पंजीबद्ध कर पंचनामा बनाकर शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये। निर्देश के परिवालन में राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक द्वारा आग से जले दस्तावेंज की जॉच की जा रही है। इस संबंध में संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षक का कथन भी लिया जाकर दस्तावंेजो की जानकारी को पंजीबद्ध किया जा रहा है। पंजीबद्ध उपरांत अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करने शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है।

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें