• September 7, 2024 11:21 PM

    Yug Bharat - Hindi News , Chhattisgarh News

    बढ़ते छतीसगढ़ की आवाज

    0 नागपुर में हुई चोरी, खैरागढ़ के उदयपुर से बरामद हुए लगभग 77 लाख 50 हजार
    0 नागपुर से राजनांदगांव आए थे चोर, कार भी निकली चोरी की
    0 कोतवाली पुलिस ने लावारिश हालत में जप्त की थी कार
    0 कार से मिले 2 लाख, मोबाइल और अन्य सामान

    राजनांदगांव. गत दिनों नागपुर में हुई एक बड़ी चोरी के मामले में नागपुर पुलिस द्वारा खैरागढ़ के उदयपुर में दबिश देकर शातिरचोर के घर में दबिश दी और घर के गड्ढा खोदकर गाड़ा गया लाखों रूपए बरामद किया गया. बरामद किए गए नोट लगभग 77 लाख 50 हजार रूपए बताए जा रहे है. आज इसी मामले को लेकर नागपुर पुलिस ने राजनांदगांव में दबिश दी है. कुछ लोगों से पूछताछ भी की है.
    मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 12 बजे के आसपास नागपुर पुलिस की दो टीम राजनांदगांव पहंुची. जहां उन्होंने कुछ लोगों से पूछताछ की. नागपुर पुलिस ने थाना कोतवाली जाकर गत दिनों महाराष्ट्र पासिंग की गाड़ी एमएच 31 सीपी 2272 को अपने सुपुर्द लिया है. बताया जा रहा है कि उक्त गाड़ी नागपुर से चोरी की गई है. जिसमें इन्ही चोरों का हाथ था. उक्त गाड़ी से लगभग 2 लाख रूपए नगद एवं मोबाइल के अलावा अन्य दस्तावेज भी मिले. जिसमें अपने साथ नागपुर ले गई है.

    सोमवार की रात पहुंची थी पुलिस

    मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात तकरीबन 8 बजे नागपुर से दबे पांव खैरागढ़ के उदयपुर में नागपुर पुलिस की टीम ने दबिश दी और यहां निवासरत नरेश पिता अंकलहू महिलांगे के घर में छापेमारी की कार्यवाही शुरू की. नागपुर पुलिस चोरी के मामले में हिस्ट्रीशीटर रहे नरेश महिलांगे के पिता से पूछताछ की. जिसके बाद चोरी के मास्टर माइंड माने जाने वाले नरेश के पिता अंकलहू की निशानदेही पर नागपुर पुलिस ने बोरियों में भरकर जमीन के अंदर गड़ाकर रखे लाखों रूपये की रकम को बरामद किया है.

    तीन बोरी में था पैसा

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ के उदयपुर में निवास करने वाले आरोपी नरेश महिलांगे ने नागपुर में एक बड़ा हाथ मारा था. जिसने चोरी की गाड़ी से ही तीन बोरियों में भरकर पैसा नागपुर से राजनांदगांव लाया और फिर यहां से अपने निवास उदयपुर ले गया था. आरोपी नरेश महिलांगे के पिता अंकलहू ने राजनांदगांव में उसी पैसे से एक कार भी ​खरीदी गई थी. जिसकी जप्ती भी नागपुर पुलिस द्वारा बनाए जाने की खबर मिल रही है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

    दो दिनों तक थी नागपुर पुलिस

    सूत्रों ने बताया कि नागपुर पुलिस ने चोरी के मामले में तह तक पहुंचने के लिए दो दिनों तक यहां अपनी जांच-पड़ताल जारी रखी और पूरी प्लानिंग के साथ देर शाम नरेश के घर पर दबिश दी . खबर है कि दो बड़ी बोरियों में भरकर 500 के नोटों के बंडल बरामद किये गये हैं. जिसमें लगभग 77 लाख 50 हजार रूपए है और आरोपी चोर नरेश के पिता अंकलहू को गिरफ्तार कर नागपुर ले गई है.

    नागपुर पुलिस की दो टीम आई है राजनांदगांव

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नागपुर में हुई चोरी की इस बड़ी वारदात को लेकर नागपुर पुलिस की दो टीम राजनांदगांव में आई है. चोरों के बताए मुताबिक एक टीम ने कोतवाली थाना में सपंर्क कर गाड़ी को अपने सुपुर्द लेने की तैयारी कर रही ​है. वहीं दूसरी टीम चोरों के बताए अनुसार अन्य जगहों पर पूछताछ कर रही है. लेकिन अब तक किसी ​भी प्रकार का कोई भी इनपूट या बरामदगी की जानकारी सामने नहीं आई है.

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें