• January 15, 2025 9:59 AM

    Yug Bharat - Hindi News , Chhattisgarh News

    बढ़ते छतीसगढ़ की आवाज

    महाशिवरात्रि पर्व पर आज होगा शिव मंदिर रेवाडीह में भजन संध्या

    ByYug Bharat

    Feb 17, 2023

    राजनांदगांव. प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर रेवाड़ीह में शिव जी का महाअभिषेक पूजा अर्चना और महामृत्युंजय का जाप किया जाएगा स्मरण होगी जी रोड स्थित शिव मंदिर में वर्षों से महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धार्मिक भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है और प्रतिवर्ष कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है पिछले वर्ष पद्मश्री भारती बंधुओं द्वारा भजन का कार्यक्रम आयोजित था जिसे लोगों ने खूब सराहा इस वर्ष शिव मंदिर में दस हजार बेल पत्तियों से अभिषेक होगा, प्रसादी वितरण, प्रभंजन चतुर्वेदी के भक्ति गीतों और भजनों से कार्यक्रम की शुरुआत होगी और कार्यक्रम भव्य होगा।

    राजनांदगांव के गणमान्य समाजसेवी जनप्रतिनिधि और शिव भक्तों का शिव मंदिर के कार्यक्रम के आयोजन में उपस्थिति रहती है और ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग काफी संख्या में प्रसादी ग्रहण करने पहुंचते हैं। पूर्व महापौर नरेश डाकलिया इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक होते हैं जहां लगातार वर्ष दर वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है।

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें