• September 7, 2024 11:04 AM

    Yug Bharat - Hindi News , Chhattisgarh News

    बढ़ते छतीसगढ़ की आवाज

    सुबह 10 बजे से टीम कर रही जांच

    रायपुर से 2 गाड़ी में पहुंचे अधिकारी

    देर रात तक चलती रही जांच

    राजनांदगांव। शहर के नेशनल हाईवे के पास स्थित प्रतीक टाइल्स में आज सुबह से ही gst टीम ने दबिश दी है। टीम में लगभग 6 से 8 अधिकारी बताए जा रहे हैं। टीम द्वारा पूरे ही गुपचुप तरीके से इस कार्रवाई को अंजाम देने की बात सामने आ रही है।

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतीक टाइल्स जो राजनांदगांव के नेशनल हाईवे के पास स्थित है। वहां पर आज सुबह लगभग 10:30 बजे के आसपास जीएसटी की टीम रायपुर पासिंग की दो गाड़ियों में दबिश दी और प्रतीक टाइल्स के कार्यालय में कागजों सहित सामानों की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जांच देर रात तक चलती रही। समाचार लिखे जाने तक जांच जारी है। इस जांच में जीएसटी के अधिकारियों को क्या मिला यह अभी खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन सूत्र बता रहे है कि टाइल्स के व्यापार में बहुत सारे काम कच्चे के लेनदेन में होते हैं। जिसे लेकर बड़ी कार्रवाई का अंदेशा लगाया जा रहा है।

    पूरी कार्यवाही को रखा दिया गोपनीय

    मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी की टीम सुबह 10:30 बजे से राजनांदगांव में दबिश दी है। लेकिन इसकी जानकारी ना तो पुलिस विभाग को है, और ना ही अधिकारियों को। इस कार्यवाही को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है। इस संबंध में जब वहा मौजूद लोगो से जानकारी चाही गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की।

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें