• September 6, 2024 11:59 PM

    Yug Bharat - Hindi News , Chhattisgarh News

    बढ़ते छतीसगढ़ की आवाज

    राजनांदगांव नशा मुक्ति केंद्र में युवक ने लगाई फांसी

    ByYug Bharat

    Jun 15, 2023

    राजनांदगांव नशा मुक्ति केंद्र में युवक ने लगाई फांसी

    परिजनों ने जताया संदेह

    जांच में जुटी पुलिस

    राजनांदगांव. गाैरीनगर के एक युवक को गत 12 जून की शाम 5 बजे के आसपास नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां दो दिन रहने के उपरांत 14 जून की शाम 4 बजे के आसपास युवक ने अपने ही पंछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसे नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ और परिजनों को बुलाकर मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया था, उपचार के दाैरान युवक के माैत हो गई. युवक के माैत को लेकर परिजनों के संदेह जारी किया है. पुलिस जांच में जुट गई है.
    मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद फिरोज चौहान पिता स्व.श्री जैनूद्दीन चौहान उम्र 31 साल साकिन वार्ड 13 उचित मूल्य के दुकान तलाब के पास गौरी नगर राजनांदगांव पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव ने अपने परिजनों एवं मोहल्ले वासियों के साथ थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बड़े भाई मोहम्मद जावेद चौहान जो शराब पीने का आदी था जो शराब पीने के कारण परिजन काफी परेशान होकर दिनांक 12.06.2023 के शाम करीबन 05.00 बजे नशा मुक्ती केन्द्र राजनांदगांव में शराब छोड़ने के लिये भर्ती किये थे। दिनांक 14.05.2023 को शाम करीबन 04.09 बजे मेरे पास नशा मुक्ती केन्द्र राजनांदगांव के द्वारा मोबाईल से सूचना दिया कि जावेद चौहान के द्वारा अपने हाथ से गला मे गमछा लपेटकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है, जिसकी सूचना पर तत्काल नशा मुक्ती केन्द्र राजनांदगांव जाकर देखा तो मेरे भैया बेहोशी हालत मे नशा मुक्ती केन्द्र राजनांदगांव के बरामदा की सीढ़ियां के पास बेहोशी हालत मे पड़ा हुआ था तथा उसके पूरे शरीर एवं कपड़ा पानी से भीगा हुआ था तथा जमीन पर लेटा हुआ था, जिसे मेरे और नशा मुक्ती केन्द्र राजनांदगांव के स्टाप के द्वारा जावेद चौहान को ईलाज के लिये शासकीय मेडिकल कालेज पेन्ड्री ले जाकर भर्ती किये जहा उपचार के दौरान दिनांक 14.06.2023 की रात्रि करीबन 10.05 बजे मोहम्मद जावेद चौहान का मृत्यु हो गई। उसकी मृत्यु अज्ञात कारणों से फांसी लगाने के प्रयास में शरीर में अंदरूनी चोट आने के कारण बताया जा है।

    परिजनों ने जताया संदेह

    मृतक जावेद चाैहान शराब का आदी था. जो शराब पीने के बाद परिजनों को काफी परेशान करता था. नशा छुड़ाने के लिए उसे मुक्ति केंद्र भर्ती कराया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि जावेद के शरीर में कुछ जगहाें पर चोट के निशान है. जिससे ऐसा लग रहा है कि उसके साथ कुछ घटना हुई है. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सब कुछ साफ हो जाएगा.

    जांच की जा रही है

    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जावेद चाैहान को नशा मुक्ति केंद्र में 12 जून को भर्ती कराया गया था. जहां उसने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जांच की जा रही है. परिजनों का बयान भी लिया गया है.

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें