• September 6, 2024 11:27 PM

    Yug Bharat - Hindi News , Chhattisgarh News

    बढ़ते छतीसगढ़ की आवाज

    सत्य घटना- सोशल मीडिया में प्यार और ब्लेकमेलिंग
    युवक ने फंसाया युवती को, दहेज में मांगे एक करोड़
    परिजनों ने कराया दूसरी जगह रिश्ता, वह भी अश्लील फोटो के कारण टूट गया

    राजनांदगांव. आज -कल  की लड़कियां भी कमाल करती है. पहले तो पढ़ाई का बहाना बनाती है, फिर उम्र निकलने लगती है तो सोशल मीडिया में चेट कर लड़के पंसद करती है. आज कल आम बात हो गई है कि सभ्रांत परिवार की लड़कियां, जो पारिवारिक माहौल में पढ़ी- बढ़ी है. वे भी अपने परिवार की आबरू को दाव पर लगाने से बाज नहीं आ रही है. जब से सोशल मीडिया आया है, तब से लड़के हो या लड़कियां अपने परिवार की इज्जत को सड़क पर लाने कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. बच्चों को अच्छा संस्कार परिजनों की महती जिम्मेदारी होती है, पर बच्चे ठीक उसके विपरीत जाते नजर आ रहे है.
    आज हम आपकों एक ऐसे परिवार की घटना बताने जा रहे है, जो राजनांदगांव जिले के सभ्रांत परिवार की है.कुसुम (परिवर्तित नाम) ने पहले पढ़ाई करने की ठानी और परिवार वालों ने भी उसे पढ़ाई करने के लिए नहीं रोका. कुसुम (परिवर्तित नाम) की उम्र बढ़ती जा रही थी, पिता को चिंता थी कि उसके लायक लड़का मिलेगा या नहीं. कुसुम (परिवर्तित नाम) का कई जगह से रिश्ता आया पर बात नहीं बनी. कुसुम (परिवर्तित नाम) ने सोशल मीडिया साईड पर जाकर चेटिंग की और अपने पसंद का लड़का देखा. लड़का राजस्थान से था. लड़के का नाम कमलेश (परिवर्तित नाम) था. कमलेश (परिवर्तित नाम) और कुसुम (परिवर्तित नाम) के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत चलने लगी. लेकिन कमलेश (परिवर्तित नाम) और उसके परिजनों के मन में कुछ और ही चल रहा था. वेतो दहेज में एक करोड़ चाह रहे थे. इसी बीच कुसुम (परिवर्तित नाम) और कमलेश (परिवर्तित नाम) में बातचीत और गहनी होती गई. एक दिन कमलेश (परिवर्तित नाम) ने कुसुम (परिवर्तित नाम) को गोवा में मिलने बुलाया. कुसुम (परिवर्तित नाम)  ने अपने परिजनों को झुठ बोला, कहां कि मैं पढ़ाई के सिलसिले में बाहर जा रही हूं. परिजनों ने भी हां भर दी. कुसुम (परिवर्तित नाम) मुंबई से गोवा चली गई.

    क्या हुआ था गोवा में

    कुसुम (परिवर्तित नाम) और कमलेश (परिवर्तित नाम) गोवा पहुंचे. कमलेश (परिवर्तित नाम) ने होटल का पता भेजा. कुसुम (परिवर्तित नाम) वहां पहुंची. दोनों ने एक साथ डीनर किया. उसके बाद सुबह कुसुम (परिवर्तित नाम) और कमलेश (परिवर्तित नाम) गोवा की सैर की.  वहां कमलेश (परिवर्तित नाम) ने कुसुम (परिवर्तित नाम) की अश्लील फोटो खींची. कुसुम (परिवर्तित नाम) को यह मालूम था कि नहीं, यह तो पता नहीं, पर जिसके सात वह सात फेरे लेने वाली है, वह इतना सातिर होगा. यह कुसुम (परिवर्तित नाम) ने सोचा भी नहीं था और दोनों गोवा से अपने – अपने घर आ गए.

    कुछ माह बाद शुरू हुआ ब्लेकमेलिंग का खेल

    जैसे- जैसे शादी की तारीख नजदीक आती गई कमलेश (परिवर्तित नाम) के परिजनों ने दहेज की मांग करनी शुरू कर दी. दहेज में एक करोड़ की मांग हुई. कुसुम (परिवर्तित नाम) के परिवार ने कहां की इतना रूपए हम नहीं दे सकते. हम रिश्ता तोड़ रहे है. इसी बीच कुसुम (परिवर्तित नाम) कुछ दिन तक तो कमलेश (परिवर्तित नाम) से बातचीत नहीं की. लेकिन पहला प्यार तो पहला ही होता है.  कमलेश  (परिवर्तित नाम) ने कई बार बात करने की कोशिश की, तब कुसुम (परिवर्तित नाम) ने बात की, तो कमलेश (परिवर्तित नाम) ने कहा कि मुझे पैसा नहीं चाहिए मैं परिजनों को समझाता हंू. इसी बीच कुसुम (परिवर्तित नाम) के परिजनों ने उसकी शादी छत्तीसगढ़ में ही तय कर दी. जब यह बात कमलेश (परिवर्तित नाम) को पता चली तो, फिर शुरू हुआ ब्लेकमेलिंग का खेल. कमलेश (परिवर्तित नाम) ने कुसुम (परिवर्तित नाम) को अश्लील फोटो भेजी और कहां कि रिश्ता तोड़ना है तो रूपए दे दो. कुसुम (परिवर्तित नाम) ने पैसे देने से मना कर दिया. फिर भी कमलेश (परिवर्तित नाम) ने उससे पैसे की डिमांड जारी रखी और एक दिन कमलेश (परिवर्तित नाम) राजनांदगांव आ पहुंचा. कमलेश (परिवर्तित नाम) ने कुसुम (परिवर्तित नाम) को एक होटल में बुलाया और कुसुम (परिवर्तित नाम) ने कमलेश (परिवर्तित नाम) से वह फोटो ग्राफ्स मांगे और डिलीट करने को कहा. जिसके एवज में कमलेश (परिवर्तित नाम) ने  दो लाख रूपए लिए और वह राजस्थान चला गया. इसी बीच कमलेश (परिवर्तित नाम) ने  कुसुम (परिवर्तित नाम) की जहां शादी तय हुई थी. उक्त सभी फोटो कुसुम (परिवर्तित नाम) के ससुराल वालों को भेज दिया और कुसुम (परिवर्तित नाम) के चरित्रहीन की संज्ञा दे दी.  

    दोनों जगह से टूटा रिश्ता, पुलिस में हुई शिकायत

    थोड़ी सी लापरवाही ने कुसुम (परिवर्तित नाम) की जिंदगी में ऐसा भूचाल लाया कि कुसुम (परिवर्तित नाम) का दोनों जगह से रिश्ता टूट गया. राजस्थान के कमलेश (परिवर्तित नाम) ने कुसुम (परिवर्तित नाम) की जो अश्लील फोटो खींची थी. उसे कुसुम (परिवर्तित नाम) का छत्तीसगढ़ में जहां रिश्ता तय हुआ था, वहां भेज दिया था. इसके चलते कुसुम (परिवर्तित नाम) का रिश्ता, जो छत्तीसगढ़ में हुआ था, वह भी टूट गया और पहले रिश्तें में दहेज के चलते खटास आ ही गई थी. इसके बाद कुसुम   (परिवर्तित नाम) के परिजनों ने इसकी शिकायत संबंधित पुलिस थाना में की है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके बाद उक्त युवक पर कार्रवाई की जाएगी.

    नोट- इस घटना को सामने लाने का मकसद किसी परिवार को ठेस पहुंचाना नहीं है. हमारा उद्देश्य उन सभी युवक- युवतियों से है, जो शादी से पहले अपने होने वाले पति- पत्नी से मिलने जाती है और फोटो ग्राफ्स के बाद ब्लेकमेलिंग का शिकार हो जाते है. सावधानी बरते और किसी भी प्रकार की ऐसी फोटो ग्राफ्स ना खींचवाएं, जिससे आपकों और आपके परिवार को आगे चलकर बड़ी समस्या का सामना करना पड़ें. 

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें