• November 27, 2025 9:38 PM

    Yug Bharat - Hindi News , Chhattisgarh News

    बढ़ते छतीसगढ़ की आवाज

    मानव मंदिर के पास चाकूबाजी, घायल युवक रायपुर रिफर

    सी.बी.आई. पुलिस दिल्ली द्वारा संदीप कुमार के विरूद्ध मनीलॉन्ड्रींग केस ड्रगट्रेफेकिंग आईडेन्टिटी थेफ्ट केश में जांच की जा रही जिसमें उन्हे संदीप कुमार के कब्जे से 180 बैंक खाते प्राप्त हुए है

    0 शहर के मध्य खुलेआम चाकूबाजी, तो आउट का भगवान ही मालिक

    पुलिस का दावा 20 मिनट में पकड़ा गया आरोपी

    0 फिक्स पॉइंट पर तैनात नहीं रहते पुलिस के जवान

    राजनांदगांव । रात लगभग 11.05 बजे के आसपास व्यस्ततम चौक मानव मंदिर के पास एक युवक ने आपसी रंजिश के चलते दूसरे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक अपनी जान बचाने के लिए मानव मंदिर चौक के पास लक्ष्मी मेडिकल में घुस गया, जिसके पीछे-पीछे उक्त युवक भी चला गया और ताबड़तोड़ 4 से 5 बार उक्त युवक की गर्दन और पेट पर वार कर दिए। जिससे युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। प्राथमिक उपचार के बाद उक्त युवक को रायपुर रिफर कर दिया गया है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने का कार्य शुरू कर दिया।
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात लगभग 11:00 के आसपास घटना से पहले महफूज और अनूप दोनों ही मानव मंदिर चौक के पास एक दूसरे से बात करते हुए खड़े थे। बातों ही बातों में दोनों में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और महफूज ने अनूप के साथ मारपीट शुरू कर दी। अनूप अपने को बचाने के लिए चौक की तरफ भागा और लक्ष्मी मेडिकल में घुस गया, पीछे-पीछे महफूज भी पहुंचा और अपने पास रखे चाकू से अनूप पर चार से पांच बार जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसके गले और पेट पर गंभीर चोट आई हैं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है।

    • पुलिस का दावा 20 मिनट में पकड़ा आरोपी
    • घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू कर दी पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी को 20 मिनट के अंदर पकड़ लिया गया था और उसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है । लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शियों और आसपास के लोगों का कहना है कि महफूज खुद ही चिखली थाने में जाकर सरेंडर किया है। अब देखना यह है कि पुलिस का दावा कितना सच साबित होता है।
    • चाकूबाजी को लेकर उठ रहे सवाल
    • शहर में कल रात हुई चाकू बाजी की घटना को लेकर आम लोगों और व्यापारी वर्ग में तरह-तरह की बातें कहीं जा रही है। पुलिस ने दावा किया था कि शराब और नशीली दावों के कारण घटनाएं होती है जिसे रोकने के लिए शहर में शराब की तस्करी और नशीली दावों पर लगाम लगाई जा रही है। लेकिन इन सब के बीच शहर के मध्य चाकूबाजी की घटना ने पुलिस के पूरे दावे को ही खोखला कर दिया है। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि जब शहर के मध्य चाकूबाजी की घटना हो रही है तो फिर आउटर के इलाकों में क्या स्थिति होगी, यह तो आप समझ ही रहे होंगे।
    • फिक्स पॉइंट पर तैनात नहीं रहते पुलिस के जवान
    • कल रात मानव मंदिर चौक पर जो घटना घटी है और प्रत्यक्षदर्शियों के अलावा हमारे संवाददाता भी वहां मौजूद थे। उन्होंने पाया कि मानव मंदिर चौक जैसे व्यस्ततम मार्ग पर पुलिस का फिक्स पॉइंट हमेशा लगा रहता है। लेकिन कुछ दिनों से वहां पर पुलिस के कोई भी जवान नजर नहीं आ रहे हैं । जिससे पुलिस के दावों पर प्रश्न चिन्ह लगता नजर आ रहा है।
    • आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है – अंकिता शर्मा
    • राजनांदगांव एसपी सुश्री अंकिता शर्मा के कल रात मीडिया के चर्चा करते हुए बताया कि चाकूबाजी की घटना लगभग 11.05 मिनट के आसपास हुई है। घटना की जानकारी लगते ही 5 मिनट के अंदर हमारी पेट्रोलिंग घटना स्थल पर पहुंच गई थी। आरोपी को 20 मिनट के अंदर पकड़ लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है, आरोपी से पूछताछ के बाद ही घटना की स्पष्ट जानकारी आ पाएगी कि आखिर क्या मामला था।

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें