• Wed. Jan 14th, 2026

    जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी सूची में नवाज समर्थकों को दबदबा

    जयश डाकलिया बनाए गए संयुक्त महामंत्री

    राजनांदगांव. जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव ग्रामीण की कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के अनुमोदन पश्चात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संगठन एवं प्रशासन मलकीत सिंह गैंदु ने सूची जारी की है।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू के द्वारा प्रस्तावित कार्यकारिणी के नाम पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपनी मुहर लगा दी है ।आने वाले चुनाव को देखते हुए जल्द कार्यकारिणी घोषित होने से नवनियुक्त पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है और पूरी लगनशीलता से छत्तीसगढ़ में दूसरी बार कांग्रेस सरकार लाने की दिशा में यह मजबूत कदम है। जनता तक कांग्रेस की आवाज पहुंचाकर भाजपा की असफलता को उजागर करने का संकल्प लिए है ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी की जो सूची जारी की गई है. उसमें नवाज समर्थकों का दबदबा देखने को मिल रहा है. नवाज खान की जिले में सक्रियता के चलते उनके समर्थकों को भी कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण स्थान दिया जा रहा है. इसी तारतम्य में जयश डाकलिया को भी बड़ी जिम्मेद्दारी दी गई है. उन्हें संयुक्त महामंत्री बनाया गया है.

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें