• November 15, 2025 4:27 PM

    Yug Bharat - Hindi News , Chhattisgarh News

    बढ़ते छतीसगढ़ की आवाज

    दिल्ली में ब्लास्ट , राजनांदगांव में अलर्ट

    ByYug Bharat

    Nov 10, 2025

    राजनांदगांव । आज शाम दिल्ली में लाल किले के पास हुई कार में ब्लास्ट के बाद राजनांदगांव में देर रात सार्वजनिक स्थलो पर विशेष अभियान चलाकर चेकिंग की गई एवं नागरिकों से अपील की गई है कि सार्वजनिक स्थल पर कोई भी संदिग्ध वस्तुएं नजर आए तो तत्काल स्थानीय एवं नजदीकी पुलिस थाना में इसकी जानकारी देवे। राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। हाल ही में दिल्ली में हुए घटना के मद्देनज़र राजनांदगांव पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए जिले में संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान जारी है। बीडीएस (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड) टीम एवं डॉग स्कॉट टीम द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख सार्वजनिक स्थल एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध वस्तुओं की जांच की जा रही है।थाना बागनदी, सोमानी, डोंगरगांव, चिखली, बसंतपुर, लालबाग एवं कोतवाली क्षेत्र के चौक-चौराहों एवं बॉर्डर इलाकों में वाहन व व्यक्तियों की सघन जांच जारी है। चेकिंग के दौरान आने-जाने वाले वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं बस्तियों में सुरक्षा जांच कि कार्यवाही की जा रही है।पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को निरंतर पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर कार्यवाही की जा सके।राजनांदगांव पुलिस जिले में शांति, सुरक्षा और जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर परिस्थिति में तत्पर है।

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें