प्रभारी के सामने पार्षदों ने निकाली भड़ास
सुनाई राजनांदगांव निगम की कहानी
चंदेल ने वन टू वन की पार्षदों से बात
जनांदगांव । छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा हर कदम को फूंक-फूंक कर रख रही है । चाहे वह पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का विधानसभा क्षेत्र हो या रायपुर ने दिग्गज नेताओं का। हर जगह छोटे से लेकर बड़े पदों पर बैठे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित आम जनता से भी रायशुमारी कर रही है। इसी बीच राजनांदगांव जिले में पहुंचे प्रभारी अवधेश चंदेल ने भी आज पार्षदों की नब्ज टटोली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला भाजपा कार्यालय में प्रभारी अवधेश चंदेल आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक ली। जिसमें राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में विपक्ष पर बैठी भाजपा की गतिविधियों की जानकारी पार्षदों से ली गई। जिसमें कुछ बातें सामने निकल कर आई है, वह यह है कि राजनंदगांव नगर निगम क्षेत्र में कौन-कौन पार्षद ठेकेदारी या अन्य प्रकार के कार्य कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष की भूमिका नगर निगम में किस प्रकार की है, साथ ही शहरी मुद्दों को लेकर संगठन और पार्षदों के बीच कैसे तालमेल है। इन सभी बातों को लेकर यह बैठक हुई है इस बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्षदों से एक-एक करके उनकी रायशुमारी जानी गई है। इसके बाद जो निष्कर्ष निकला है, उस निष्कर्ष को जिला भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री सहित संगठन से चर्चा की जाएगी। आने वाले दिनों में ही क्या पता चल पाएगा कि इस चर्चा का क्या निष्कर्ष निकल रहा है और क्या नगर निगम में कुछ बदलाव हो सकते हैं । पर जिस प्रकार से पार्षदों ने अपनी भड़ास प्रभारी के समक्ष निकाली है, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जल्द ही नगर निगम में कुछ बड़ा बदलाव हो सकता है और जो पार्षद ठेकेदारी कर रहे हैं उन पर भी गाज गिर सकती है।