• April 5, 2025 5:28 AM

    Yug Bharat - Hindi News , Chhattisgarh News

    बढ़ते छतीसगढ़ की आवाज

    फारेस्ट उड़नदस्ता टीम कर रही अवैध वसूली

    ByYug Bharat

    Apr 4, 2025

    घर- घर जाकर कर रहे वसूली, वीडियों हुआ वायरल

    ईंट भट्ठो, ढाबा संचालकों पर बनाया जा रहा दबाव

    नीलामी की गाड़ियों में भी खेला, बदले जा रहे पार्ट्स 

    राजनांदगांव. वन विभाग की उड़नदस्ता टीम द्वारा अवैध वसूली का एक मामला सामने आया है. जिसमें उड़नदस्ता टीम द्वारा घर- घर जाकर लकड़ी व्यापारी, ढाबा संचालक, ईंट भट्ठा और ठेकेदारों से वसूली की जा रही है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियों लगभग एक माह पुराना है. बावजूद इसके उड़नदस्ता टीम पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि वीडियो की पुष्टि युगभारत नहीं करता है। 

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग उड़नदस्ता टीम में डोमन साहू, भूषण कौशिक, पारसमणि साहू द्वारा गत माह यादि 7 मार्च 2025 को गिरगांव निवासी भरत सिन्हा जो लकड़ी व्यापारी, ठेकेदार एवं परिवहनकर्ता भी है, के यहां उड़नदस्ता टीम के सदस्यों द्वारा उनके निवास स्थल पर जाकर वसूली करने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक सदस्य द्वारा पहले दो हजार रूपए लिए गए और बाद में दबाव बनाकर 15 सौ रूपए मंगाए गए. जिसका वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसी दिन फिर उड़नदस्ता टीम द्वारा ओरड़बांध में ईंट भट्ठा का संचालन करने वाले नर्मदा पांडेय को भी कार्रवाई का डर दिखाया गया और कहा गया कि आपके द्वारा जो ईंट भट्ठा में लकड़ी का उपयोग किया जा रहा है वह अवैध है. जिसके एवज में 5 हजार रूपए की वसूली की गई. ऐसे और भी कई मामले जिसमें उड़नदस्ता टीम द्वारा वन विभाग को राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है. बावजूद इसके इन पर कार्रवाई नहीं होना भी बड़े अधिकारियों की मिलीभगत को उजागर करता है. सूत्र बता रहे है कि इन लोगों द्वारा एसडीओ के नाम पर भी वसूली की जाती है.

    ढाबा संचालकों के भी अवैध वसूली

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाईवे में संचालित हो रहे ढाबों में भी उड़नदस्ता टीम द्वारा अवैध वसूली की शिकायत सामने आई. ढाबों में उपयोग होने वाली जलाऊ लकड़ी को अवैध बताकर ढाबा संचालकों से पांच- पांच हजार की वसूली की जाती है.

    नेताओं का रौब दिखाकर बचते है कर्मचारी

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उड़नदस्ता टीम में मौजूद कर्मचारिया की नौकरी जब दाव पर लगती है तो नेताओं को रौब दिखाकर या उनसे बात कराकर मामले के दबाने का काम किया जाता है. इसलिए अब तक इन पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

    फोन पे पर भी लिए गए पैसे ?

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उड़नदस्ता टीम के कुछ सदस्यों द्वारा नगद रूपए के अलावा फोन पे पर भी पैसे लिए जाने की बात सामने आई. यदि उड़नदस्ता टीम के सभी सदस्यों के फोन की जांच की जाए तो और भी बड़े खुलासे होंगे.

    नीलामी गाड़ियों में भी खेला

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग द्वारा पकड़ी गई गाड़ियों एवं विभाग की गाड़ियों की नीलामी में भी बड़ा खेल हो रहा है. बताया जा रहा है कि नीलामी की गाड़ियों के टायर से लेकर इंजन तक की अल्टी-पल्टी कर दी जा रही है. जिसमें गैरजे संचालक को बुलावकर इस कार्य को अंजाम दिया जाता है.

    इस संबंध में उड़नदस्ता टीम के कर्मचारी डोमन साहू से उनके मोबाइल नं. 7089113416 पर संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन उन्होने फोन रिसीव नहीं किया. वहीं दूसरे कर्मचारी पारसमणि साहू से उनके मोबाइल नं. 8085434174 पर उनके बात की गई तो उनका कहना है कि इस प्रकार की कोई भी वसूली नहीं की गई है.

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें