पुलिस सर्चिंग में लगी, शराब तस्करी रोकने लगाया गया था पाउंट
राजनांदगांव। जिले के बोर तालाब क्षेत्र अंतर्गत नक्सली घटना की जानकारी सामने आ रही है बताया जा रहा है कि राजनांदगांव और महाराष्ट्र बॉर्डर में शराब तस्करी को रोकने के लिए पॉइंट लगाया गया था इस रूट पर आने जाने वाली सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा था गत 2 दिन पूर्व पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की थी जिसमें 180 पेटी शराब पकड़ाई थी इसी के तहत कड़ी सुरक्षा को लेकर पॉइंट लगाए गए थे जिस पर नक्सलियों द्वारा हमला किया गया है बताया जा रहा है कि इस हमले में 1 जवान शहीद हो गया है और एक जवान घायल है घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाते हुए फरार हो गए हैं नक्सलियों की तलाश में राजनंदगांव पुलिस बल जंगल में सर्चिंग कर रहा है।