• January 17, 2025 7:40 AM

    Yug Bharat - Hindi News , Chhattisgarh News

    बढ़ते छतीसगढ़ की आवाज

    मामला राजनांदगांव के मेडिकल कालेज अस्पताल का
    प्रबंधक मामले को कर रहे दबाने का प्रयास
    घटना के बाद पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी,चल रही पूछताछ

    राजनांदगांव. शहर के पेंड्री स्थित मेडिकल कालेज अस्पताल में उस समय हड़कम्प मच गया जब महिला वाशरूम में एक स्टाफ द्वारा चोरी छिपे वीडियो क्लीपिंग बनाई जा रही थी. तभी महिलाओं द्वारा हंगामा मचाया गया और मेडिकल कालेज प्रबंधक को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मेडिकल कालेज प्रबंधक ने उक्त मामले को दबाने का प्रयास किया और वीडियो क्लीपिंग को मोबाइल से डिलीट करवाया गया तथा मामला अस्पताल में ही निपटाने की कोशिश की. लेकिन मामला आग की तरह फैलता देख अब प्रबंधक शिकायत करने की तैयारी कर रहा है.
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कालेज अस्पताल के महिला वाशरूम में वहीं के स्टाफ वार्ड बाय द्वारा महिलाओं की चोरी छिपे वीडियो क्लीपिंग बना रहा था. तभी वहां के एक महिला स्टाफ को इसकी जानकारी लगी और फिर वहां उपस्थित अन्य महिला स्टाफ द्वारा हंगामा किया गया तथा उसके बाद मेडिकल कालेज अस्पताल के प्रबंधक को इसकी जानकारी दी गई. देखते ही देखते मामला आग की तरह फैल गया. लेकिन मेडिकल कालेज अस्पताल प्रबंधक उक्त मामले को दबाने के लिए वीडियो क्लीपिंग को डिलीट कराया और मामले को वहीं खत्म करने की बात कहीं. लेकिन मामला बढ़ता देख अब प्रबंधक स्थानीय थाना में शिकायत करने की तैयारी कर रहा है.

    घटना के बाद पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कालेज अस्पताल में महिलाओं के वीडियो क्लीपिंग बनाने के मामले की जानकारी जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को लगी वे 16 जनवरी की देर रात मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधक के स्टाफ से बंद कमरे में चर्चा की और सख्त हिदायत दी कि इस प्रकार की घटना आगे ना हो और पूरी जांच पड़ताल की जाए.

    वार्ड बाय से चल रही पूछताछ, क्या पहले भी बनाया था वीडियों क्लीप ?

    विभागीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कालेज अस्पताल में महिलाओं की वीडियों क्लीपिंग बनाने के मामले में जब हंगामा हुआ तो इसकी जानकारी पुलिस विभाग को दी गई. जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त वार्ड बाय से पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है. लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या इससे पहले भी वीडियों क्लीपिंग बनाई गई है या यह पहला मामला है? जिस तरह से उक्त वार्ड बाय द्वारा इतनी बड़ी हिम्मत कर ऐसे घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है इससे तो ऐसा लग रहा है कि इससे पहले भी चोरी छिपे और भी वीडियो क्लीप बनाए गए होंगे ?

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें