0 छापे में कितनी सच्चाई या अफवाह ?
0 पाँच जगहों पर कार्रवाई की सोशल मीडिया से आ रही खबर
0 कुछ नेता अज्ञातवास में, तो कुछ फैमली टूर पर…
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में जिस तरह से ईडी की कार्यवाही राजधानी सहित आसपास के जिलों में चल रही है। उसे देखते हुए आज एक खबर राजनांदगांव के सोशल मीडिया से सामने आई है कि ईडी की टीम राजनांदगांव में 5 जगहों पर पहुंची है और पूछताछ कर वापस रवाना हो गई है। इस खबर की युग भारत पुष्टि नहीं करता है। लेकिन शहर के एक राजनीतिक ग्रुप में यह वायरल किया गया है कि 5 जगहों पर ईडी ने कार्रवाई की है।
छापे में कितनी सच्चाई या अफवाह ?
राजनांदगांव जिले में जिस तरह से आज यह खबर सामने आई कि ईडी की टीम पांच जगह पर छापेमारी की है। जिसकी पुष्टि करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने कन्फर्म नहीं किया कि ईडी ने राजनांदगांव जिले में कहा कार्रवाई की है। हालांकि कुछ लोग का कहना है कि ईडी वहां जा सकती है, ईडी यहां जा सकती है, लेकिन कंफर्म किसी ने नहीं बताया कि ईडी कहां गई है। यह तो ईडी के अफसर ही बता पाएंगे कि उनके द्वारा राजनांदगांव में कार्यवाही की गई हैं या नही।
पांच जगहों पर कार्रवाई की सोशल मीडिया में आ रही खबर
राजनांदगांव जिले में 5 जगहों पर ईडी की कार्रवाई को लेकर शहर के राजनीति व्हाट्सएप ग्रुप में कार्रवाई की जानकारी सामने आ रही थी, कि ईडी की टीम द्वारा पांच जगहों पर छापामार कार्रवाई की गई है, लेकिन सोशल मीडिया में किसी भी नेता या अधिकारी का नाम सामने नहीं आया, कि इनके यहां ईडी की टीम द्वारा कार्यवाही की गई है। सोशल मीडिया पर इस तरह की खबर से राजनीतिक गलियारों के अलावा अधिकारी वर्ग भी यह जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर ईडी की टीम किस- किस जगह गई है या यह सिर्फ अफवाह है।
कुछ नेता अज्ञातवास में, तो कुछ फैमली टूर पर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ईडी द्वारा रायपुर के अलावा दुर्ग, भिलाई सहित अन्य जगहों पर एक साथ छापेमारी कार्रवाई की, जिसमे कई बड़े नेताओं सहित व्यापारियों के नाम भी सामने आए थे । इसके बाद राजनांदगांव के कुछ नेता अज्ञातवास में चले गए और कुछ फैमिली टूर पर निकल गए हैं। कुछ लोग इसे ईडी की कार्यवाही से जोड़कर देख रहे है, तो कुछ लोग यह भी कह रहे है कि गर्मी का मौसम है, फैमली टूर तो बनता ही है।