• November 21, 2024 6:07 PM

    Yug Bharat - Hindi News , Chhattisgarh News

    बढ़ते छतीसगढ़ की आवाज

    राजनांदगांव में नक्सली हमला, 2 जवान शहीद

    ByYug Bharat

    Feb 20, 2023

    शहीद जवान का नाम ललित और राजेश से बताया जा रहा है दोनों ही जवान बोरतलाब थाने में पदस्थ थे

    राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर बोर तलाव महाराष्ट्र बॉर्डर पर आज दिनदहाड़े लगभग 8:00 बजे के आसपास नक्सलियों ने 2 जवानों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे दोनों जवानों की मौत हो गई दोनों ही जवान बोरतलाब थाना में पदस्थ थे।

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोर तालाब थाना अंतर्गत छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर आज सुबह 8:00 बजे के आसपास नक्सलियों ने 2 जवानों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे दोनों जवान शहीद हो गए, जवानों का नाम ललित सम्रत और राजेश सिंह बताया जा रहा है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेश सिंह आज सुबह 7:00 बजे के आसपास डोंगरगढ़ से बोर तालाब ड्यूटी के लिए निकला था। पहुंचने के बाद राजेश सिंह ने अपने साथी ललित को बाइक पर बैठाकर चेकप्वाइंट पर गए थे। जहां पर पहले से ही नक्सली घात लगाकर बैठे थे और दोनों ही जवानों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया तथा उनकी मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर पर अवैध शराब की तस्करी एवं कच्ची शराब बनाने का कारोबार बड़े जोर शोर से चल रहा था। जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सर्चिंग और धरपकड़ अभियान चला रही थी। इसी बीच यह बड़ी घटना आज सुबह 8:00 बजे घट गई । बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला शराब तस्करी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

    राजेश सिंह था नक्सलियों के टारगेट में

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जवान राजेश सिंह नक्सलियों के टारगेट में था। बताया जा रहा है कि बॉर्डर पर कच्ची शराब पर कार्रवाई को लेकर लगातार राजेश सिंह काम कर रहे थे । जिसे लेकर राजेश सिंह हमेशा से टारगेट पर रहा है। इसी के तहत आज सुबह जिस प्रकार से घटना घटी है। उससे ऐसा लग रहा है कि ही राजेश सिंह कही ना कहीं शराब तस्करी और नक्सलियों की मुखबिरी के टारगेट में था।

    पहली बार इंट और पत्थरों से हमला

    बोरतलाब में आज घटी घटना को देखकर ऐसा लग रहा है कि पहली बार नक्सलियों ने गोलीबारी कर इट और पत्थरों से हमला किया है, इससे ऐसा लग रहा है कि यह नक्सली घटना है या शराब तस्करों द्वारा इस घटना को नक्सली रूप देने की साजिश तो नही है। घटना को लेकर कोई भी नक्सली संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नही ली है और घटना स्थल पर ना ही नक्सली पर्चे मिले हैं।

    क्या कहती है पुलिस

    इस घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले का कहना है कि आज सुबह दो जवान सर्चिंग के लिए निकले थे, जिसमें एक जवान घटना स्थल पर शहीद हो गया था तथा दूसरे जवान को अस्पताल लाया गया था जहां वह भी शहीद हो गए हैं, घटना की जांच की जा रही है।

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें