• November 20, 2024 3:37 PM

    Yug Bharat - Hindi News , Chhattisgarh News

    बढ़ते छतीसगढ़ की आवाज

    20 लाख की अवैध शराब पकड़ाई

    ByYug Bharat

    Feb 18, 2023

    180 पेटी म.प्र. निर्मित अंग्रेजी शराब जप्त

    राजनांदगांव। थाना सोमनी पुलिस एवं सायबर टीम तथा थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक भरत बरेठ के नेतृत्व में सायबर टीम द्वारा सूचना पर कि मध्यप्रदेश/महाराष्ट्र से भारी मात्रा में 02 अलग अलग वाहनों में शराब तस्करी कर लेजाने की सूचना पर दो टीम गठित किया गया और आरोपियो का पीछा किया गया. थाना सोमनी क्षेत्रांतर्गत ठाकुरटोला टोल प्लाजा पर नाकाबंदी करते हुये एक पिकअप वाहन को रुकवाया गया जिसमे सब्जी भरी हुई थी को चैक करने पर सब्जी के नीचे 100 पेटी गोवा स्प्रऍट आफ स्मूथनेस अंग्रेजी व्हीस्की शराब का होना पाया गया । पिकवाहन क्रमांक MH 49 AT 9818 के वाहन चालक आकाश लोखंडे पिता रमेश लोखंडे उम्र 27 साल साकिन जालनाखेड़ा थाना नारखेड, जिला नागपुर (महाराष्ट्र) एवं हेल्पर मनोज काड़े पिता सूरज काड़े उम्र 36 साल साकिन 04 नंबर नाका पवनगांव रोड, थाना कल्मना नागपुर महाराष्ट्र को मौके मे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताये कि निलेश
    सोलेट, बंटी मोतेरकर निवासी नागपुर द्धारा सावनेर म0प्र0 मे उसके स्वयं के बोलेरा वाहन क्रमांक एम एच 49 ए टी 9818 मे 100 पेटी गोवा स्प्रीट आफ स्मूथनेश अंग्रेजी व्हीस्की कुल 5000 पौवा कुल 9-00-000 मिलीलीटर कीमती करीबन 5-35-000 रुपये एवं रोहित बाबर के अशोक लीलैड क्रमांक एम 49 डी 0154 मे शराब भरकर दिये थे। दोनो को एक साथ सावनेर से रवाना करना एवं अलग अलग दिशा से जाकर भिलाई दुर्ग निवासी बाबा ॠसह नाम के व्यक्ति को शराब भिलाई सुपेला चैक मे छोड़कर आना बताये। 2700 रुपये प्रति पेटी के हिसाब से 2-70-000 रुपये प्राप्त करके आना बताये जाने पर आरोपीगण के विरुद्ध धारा सदर का अपराध कमांक 41-23 धारा 34 2 आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी 01 आकाश लोखंडे 02 मनोज काड़े को विधिवत गिरप्तार कर विवेचना में लिया गया है। अन्य आरोपी 01 बंटी मोतेरकर 02 निलेश मोलेट दोनो साकिनान नागपुर महाराष्ट्र 03 बाबा ऋसह निवासी दुर्ग की पता तलाश जारी है। इस संपूर्ण कार्यवाही मे सायबर टीम से मनीष मानिकपुरी मनीष वर्मा) मनोज खुंटे) अवध किशोर साहू) एवं थाना सोमनी से सउनि इसराफिल खान सउनि आर राजू) आरक्षक 1413 राजपाल टंडन) आरक्षक 1269 विजेन्द्र कुमार) आरक्षक 1533 हरदास बंजारे) आरक्षक 390 मिलटन वाल्टर की अहम भूमिका रही।
    थाना डोंगरगांव :- अप0क्र0- 50/23
    नाम प्रार्थी शा०तर्फे डोंगरगांव पुलिस उपनिरी0 प्रदीप कंवर, थाना डोंगरगांव ,दिनांक घटना समय- 18.02.2023 के 21.56 बजे, घटना स्थल का नाम कुमर्दा मोड़ के पास मुख्य मार्ग अं०चौकी से राजनांदगांव की ओर पर ग्राम कुमर्दा,
    18.02.2023 के 22.26 बजे, आरोपी का नाम आरोपी 1. रोहित बाबर पिता सुधाकर राव बाबर, उम्र- 35 साल पता कलमना, रामेश्वरी, भगवान नगर रोड प्लानं 26 वर्मा ज्वेलर्स च्यावर, थाना अजनी,जिला नागपुर, महाराष्ट्र, 2. आमीर खान पिता रहमान खान, उम्र- 34 साल, पता- QTR ] RB- 2, 259/D अजनी, मेडिकल रोड, थाना अजनी, जिला नागपुर, महाराष्ट्र, हाल- खरबी, प्लाट नं0- 83, बाहरदुरा रोड नागपुर, थाना अजनी, जिला नागपुर, महाराष्ट्र, 3. बंटी मोतेरकर पता नं0 नाका पवन गांव रोड, बबन भैस खटाल के पास नागपुर, महा0 मो0नं0- 7034444922 । 4. निलेशसोलेटे मो0नं- 7798221100 का धारक 5. बाबा ॠसह निवासी भिलाई मो0नं0- 9993899333 का धारक जप्ती 1. 80 पेटी गोवा स्प्रीट अफ स्मुथनेस अंग्रेजी विस्की, कुल 4,000 नग पौवा प्रत्येक मे 180 एमएल मादक द्रव भरा हुआ जुमला 7,20,000 एमएल मादक द्रव, कीमती करीबन 3,20,000/- रूपये, 2. अशोक लीलैण्ड कंपनी का माल वाहक वाहन (क्वैज) क्रमांक डभ्49-क-0154 किमती 2,00,000/- रूपये, 3. 4 नग मोबाईल () सैमसंग कंपनी का मोबाईल म, डल नं० सैमसंग गैलेक्सी जिस पर ठैछस् कंपनी का सीम क्रमांक 7577883162 लगा है, कीमती 5,000/-रूपये करीबन का है (इ) वचचव 64 व्च्छ कंपनी का मोबाईल म, डल नं0- 2249 सीरियल नं० जिस पर एयरटेल कंपनी का सीम नं0- 9096394045 लगा है, कीमती करीबन 26,000/- रूपये (ब) अपअव1714 वीवो कंपनी का मोबाईल, जिसका 1. 865570037475890, 2. 865570037475882 है जिसमे एयरटेल कंपनी का सीम नं0- 7276713088 लगा है, कीमती करीबन 3,000/- रूपये, (क) रेडमी का मोबाईल , जिसका सीम नं0- 7387860888 एयरटेल कंपनी का सीम तथा जिओ कंपनी का सीम नं0- 7719942702 लगा है कीमती करीबन 3,000/- रूपये, कुल जुमला रकम लगभग 557000/ रुपया
    1, 354741086169332 2.धारा 34 (2), 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें