0 तीन नक्सलियों के शव मिलने की सूचना
0 रात्रि 7 बजे के आस पास हुई मुठभेड़
0 सर्च अभियान जारी
राजनांदगांव। सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार पेरिमिली और अहेरी दलम, राजाराम और पेरीमिली सशस्त्र चौकी के बीच केदमारा के वन क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। सूचना के आधार पर जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाने के लिए सी 60 दलों को लॉन्च किया गया था। जब तलाशी अभियान चल रहा था, नक्सलियों द्वारा पार्टियों पर गोलीबारी की गई और लगभग रात्रि 7 बजे के आस पास मुठभेड़ की जानकारी मिल रही है।
मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के जारी है, अभियान के दौरान तीन नक्सलियों के शव हथियार और अन्य सामग्री के साथ बरामद किए जाने की जानकारी सामने आ रही हैं। प्राथमिक जानकारी से पता चलता है कि मृतकों में से एक पेरिमिली दलम के कमांडर बिट्लू मदावी और अन्य दो शव पेरिमिली दलम के वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत के हैं। सूत्र बता रहे है कि वासु को पेरिमिली एलओएस के 2023 में डीवीसीएम और श्रीकांत को डीवाई के पद पर पदोन्नत किया गया था। अहेरी एलओएस के कमांडर जिसका सत्यापन किया जा रहा है। बिट्लू मडावी इस साल 9 मार्च को छात्र साईनाथ नरोटे की हत्या के साथ-साथ फरवरी/मार्च 2023 में विसामुंडी और अलेंगा में सड़क निर्माण उपकरण की आगजनी की, दो घटनाओं में मुख्य आरोपी था।इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.