हवा में लटकी क्लेक्टर की ट्रॉली, एसपी भी थे साथ में
डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर का मामला
राजनांदगांव। धर्मनगरी डोगरगढ मे आज चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर कलेक्टर संजय अग्रवाल , एस पी मोहित गर्ग डोगरगढ पहुचे इस दौरान उन्होने अधिकारी कर्मचारी की बैठक ली बैठक लेने के बाद जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल ऊपर मंदिर दर्शन करने रोपवे से ऊपर,जा रहे थे जैसे हि ट्राली बीच पहाडी मे पहुची और बिजली गुल हो गई ।बिजली गुल होने से रोपवे मे बैठे कलेक्टर की ट्राली 5 से 10 मिनट तक हवा मे लटकती रही है । बाद मे जनरेटर चालू कर कलेक्टर उपर मंदिर पहुचे । दरअसल आज दोपहर 12 बजे ऊपर मंदिर छीरपानी हॉल में कलेक्टर संजय अग्रवाल चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक लेने पहुंचे थे और बैठक के बाद वे ऊपर मंदिर पहाड़ी पर निरीक्षण करने रोपवे से जा रहे थे लेकिन बैठक में सुचारू रूप से बिजली प्रदान करने का वादा करने वाली बिजली विभाग ने उसी समय लाईट गोल कर दी जिस समय उनकी ट्राली ऊपर जा रही थी। जैसे तैसे मंदिर ट्रस्ट के द्वारा जनरेटर चालू कर ट्राली को ऊपर भेजा गया। ट्राली ऊपर जाने के बाद लाईट भी आ गई। इस मामले को क्लेक्टर संजय अग्रवाल ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी नवरात्री मे सुरक्षा को लेकर एक मॉक ड्रिल की गई है ताकि आगे ऐसी परिस्थितियों से कितने कम समय में निपटा जा सके .