• November 21, 2024 12:07 PM

    Yug Bharat - Hindi News , Chhattisgarh News

    बढ़ते छतीसगढ़ की आवाज

    शराब कोचियो से हो रही वसूली
    7 पेटी शराब के एवज में 50 हजार
    आखिर किसके इशारे पर चल रहा खेल

    राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शराब कोचियों पर कार्रवाई के लिए समय- समय पर बैठक और निर्देश दिए जा रहे है. बावजूद उसके शराब कोचियों की संख्या कम होने की बजाए बढ़ती जा रही है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण शराब कोचियों को अधिकारियों द्वारा अपने स्वार्थ के लिए सरंक्षण देना बताया जा रहा है. जैसा की राजनांदगांव में देखने को मिल रहा है. यहां एक कोचिए से 7 पेटी शराब के एवज में 50 हजार रूपए लिए जाने की खबर सामने आ रही है.
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के एक अधिकारी द्वारा शराब कोचियों से वसूली के लिए अपने कुछ लोगों को काम पर लगाया गया है. जिसमें उक्त अधिकारी का गनमैन और चालक भी शामिल है. इनके द्वारा एक प्रायवेट गाड़ी जो लाल कलर की है. उसमें घूम- घूमकर कोचियों से वसूली की जानकारी सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार गत एक सताह पहले छुरिया से राजनांदगांव की ओर आ रही अवैध शराब की 7 पेटी जिसकी जानकारी उक्त अधिकारी को लगी, तो उन्होंने अपनी प्रायवेट टीम को भेजकर उक्त सात पेटी किसी श्रवण नाम के कोचियां के पास से मिलने की जानकारी दी. उक्त सात पेटी शराब और कोचिया को छोड़ने के एवज में 50 हजार रूपए बकायदा ढाबा में जाकर लिया गया. बताया जा रहा है कि उक्त गाड़ी का फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है और वसूली में गए गनमैन का फोटो भी तेजी से वायरल किया जा रहा है. जिसकी पुष्टी युग भारत नहीं करता है.

    लाल गाड़ी के नंबर में हेराफेरी

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस गाड़ी से शराब कोचियों से वसूली की जा रही है. उक्त गाड़ी के नंबर से भी हेराफेरी की गई. ताकि यदि गाड़ी कहीं टैस भी हो जाए तो पकड़ में ना आ सके . लेकिन जो गनमैन और चालक वूसली करने गए थे. उनकी फोटो वायरल होने के बाद उक्त अधिकारी के हाथ- पाव फूल गए है. अब मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है और एक- दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाया जा रहा है.

    कांग्रेस राज में पाई मनचाही पोस्टिंग, भाजपा राज में खुलेआम चल रही वसूली

    कांग्रेस शासन में खुलेआम ट्रांसफर- पोस्टिंग के नाम पर वसूली करने वाले एक अधिकारी के बैंचमैट बताए जाने वाला राजनांदगांव का उक्त अधिकारी जो कांग्रेस शासन काल में पूरा काम सरकार के लिए किया. विधानसभा में भी आरोप लगा और अब राजनांदगांव में भाजपा राज में खुलेआम शराब कोचियों से अपने गनमैन और चालक को भेजकर वसूली करा रहा है. उक्त अधिकारी द्वारा अंदर ही अंदर पूरा खेल खेला जा रहा है. जिससे विभाग की छवि धूमिल होती नजर आ रही है. साथ ही साथ भाजपा सरकार को भी नुकसान पहुंचने की पूरी संभावना नजर आ रही है. यदि समय रहते उक्त अधिकारी को नहीं हटाया गया तो राजनांदगांव में बड़ा खेल हो सकता है.

    शेयर करें :

    अपने दोस्तों को भी शेयर करें